प्राकृतिक वातावरण की खुबसूरती सबका मन मोह लेती है।मिर्जापुर में मानसून का महीना झरनों से गुलजार हो जाता है।
गुजरात के गिरनार से लेकर बिहार के सासाराम तक विस्तारित विंध्याचल की पहाड़ियो में मिर्जापुर का अपना एक खास स्थान है।
कुछ लोगों को भीड़भाड़ वाली जगह में मजा आता है तो कुछ लोग को एकांत शांति प्रिय जगह पसंद है। तो दोस्तों आज हम एक ऐसे ही वाटरफॉल को आप लोगों के लिए खोज लाए हैं
जो कि एकदम एकांत और शांतिप्रिय जगह में है हालांकि वहां पर जाना थोड़ा दुर्गम है तो इस वीडियो के माध्यम से हम आपका मार्गदर्शन करेंगे जिससे कि आप भी प्रकृति की खूबसूरत सुंदरता का दीदार करिए।
दोस्तों हमारा आज का डेस्टिनेशन चुनार राजगढ़ रोड से 25 किलोमीटर और चुनार डगमगपुर होते हुए 22 किलोमीटर की दूरी पर पैथी लहौरा गांव में पड़ने वाला ढेकवा बांध है।
इस बांध की ख़ूबसूरती है इसमें गिरने वाला jhari jharna। जो इसे जिले के सभी झरनों में विशेस बनाता है। यह बांध झरि नाम की बरसाती नदी पर बांधा गया है। यह बहुत ही खुबसूरत झरने का दृश्य बनाते हुए बांध में उतरती है।
दोस्तों झरने तक पहुंचने का रास्ता तो बेहद दुर्गम है लेकिन फिर भी हम कोशिश करेंगे कि आप को बता पाए ।फोर व्हीलर से आप नहीं जा सकते हैं बाइक से भी जो मझे हुए खिलाड़ी होंगे वही पहुंच पाएंगे।
तो दोस्तों पहले आपको डेकवा बांध आना है और यहां से झरी दरी करके आपको गूगल मैप पर सर्च करना है। डेकवा डैम से वॉटरफॉल की दूरी है साडे 6 किलोमीटर।
तो दोस्तों सबसे बड़ा रिश्क यहां पर पहुंचने का है लेकिन यदि आप पहुंच गए तो यात्रा का सारा थकान पल भर में छूमंतर हो जाएगा।
यहां पर अपने खाने पीने का सामान लेकर आएं यदि आप पार्टी का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो यहां पर पर्याप्त जगह है आप बना सकते हैं।
यहां पर प्राकृतिक स्वच्छ पानी के चूआड़ भी हैं वहां से पीने का पानी भी ले सकते हैं।
Credits : Anurag Singh
Post a Comment