Tuesday, 28 March 2023

अति प्राचीन माँ काली मंदिर टेकउर चुनार | Ancient Kali Temple Chunar

श्री चक्र और कालीबाड़ी.चुनार स्थानीय टीकौर / टेकउर में टिकेश्वर महादेव के पास एक स्थान पर गंगाधर शास्त्री जी के बुजुर्गों ने एक त्रिकोण यन्त्र स्थापित करके उसका नाम श्री चक्र रखा |


लोग यहा निलरुद्र्यमल और अनन्दकल्प के मत से यहा पूजा करते है बहुत काल तक स्थानीय एवं अन्य स्थानों के लोग यहा आकर श्री चक्र का पूजन-भजन करते है |

इसी स्थान से कुछ फासले पर वर्षो पहले एक बंगाली सज्जन ने माँ काली की एक मूर्ति भी स्थापित करके इसका नाम काली बाड़ी रखा यह भी एक सिद्ध स्थान माना गया है |


वर्तमान समय मे यहा नियमित पूजा-पाठ तथा वार्षिक श्रृंगार का आयोजन किया जाता है|

इस मंदिर से चुनार किला सिर्फ 500 मीटर की दुरी पे है जो की अपने आप में अलग इतिहास समेटा हुआ है।  साथ ही साथ माँ दुर्ग मंदिर और माँ विंध्यवासिनी मंदिर भी इसी मिर्जापुर जिले में स्थित है। 

Post a Comment

Start typing and press Enter to search