Saturday, 23 July 2022

कोलना चुनार में स्थित विशाल राम मंदिर | Ancient Ram Mandir In Kolana Chunar

 

क्या आप #चुनार क्षेत्र के #कोलना गांव में स्थित विशाल #कलाकृतियों से बनी ऐतिसाहिक मंदिर के #दर्शन किए हैं..!



 
क्षेत्र के कोलना गाँव में विशाल कला कृतियों से निर्मित #ऐतिहासिक राम मंदिर के प्रागण में #विशाल कला कृतियों से युक्त #शिव_मंदिर की अपनी एक अलग #पहचान है।
 




 
 
ऐसी मान्यता है कि यहा जो भी भक्त सच्चे मन से मनौती मांगता है उसकी मनोकामना पूरी होती है।जिससे दूर दूर से लोग इस ऐतिहासिक मंदिर के दर्शन करने वर्ष भर आते हैं।

 
पत्रावलियों से मिली जानकारी से लालू सिंह कुर्मी सन 1556 में बॉर्डर की सीमांचल आक्रताओं से त्रस्त होकर भारी लव लस्कर के साथ जय नगर रियासत से कोलन्दा वर्तमान नाम कोलना में पहुंचे थे।इस मंदिर का इतिहास भी कुछ कहता है.

Post a Comment

Start typing and press Enter to search